Tuesday, January 20, 2009

क्या कभी पाकिस्तान में हिंदू और इण्डिया में मुस्लिम प्राइम मिन्सिटर बन पायेगा

मंगलवार को अमेरिका में बरैक ओमाबा ने अमरीका में राष्ट्रपति पद की शपथ ली । इसके साथ ही एक नए युग की शुरुवात हो गयी । एक नॉन व्हाइट आदमी अमेरिका का राष्ट्रपति बन गया । लेकिन एक वक्त ऐसा था की ,एक ब्लैक आदमी अमेरिका का राष्टपति बन जाए , सोचा भी नही जा सकता था । लेकिन कहते है ,समय के साथ काफी कुछ बदल जाता है । समय बदला, और आज एक ब्लैक आदमी अमेरिका का प्रेजिडेंट बन गया है ।
लेकिन , आप कभी इस बात की कल्पना कर सकते है , की एक दिन ऐसा आएगा जब भारत में एक मुस्लिम और पाकिस्तान में एक हिंदू बड़े पद पर आसीन हो पायेगा । पाकिस्तान का तो पता नही लेकिन इंडिया में कई मुस्लिम को राष्ट्रपति बनाया गया है । लेकिन पाकिस्तान में इसके बारे सोचना भी , एक गुन्नाह होगा , बल्कि राष्ट्रद्रोह होगा ।
लेकिन कहते है, समय एक सा नही रहता है .......... चमत्कार हो सकता है ...... लेकिन यह चमत्कार कब होगा ...पता नही ...या फिर इस चमत्कार के बारे में सोचना .......अपराध तो नही... ॥

लतिकेश शर्मा
मुंबई

7 comments:

Unknown said...

शर्मा जी वाकई आप सपने देखने में उस्ताद हैं… एक बात आपने सही कही कि भारत का प्रधानमंत्री मुसलमान बन सकता है, बल्कि मुझे तो लगता है कि वह कोई बांग्लादेशी घुसपैठिया होगा… जिस प्रकार एक कांग्रेसी सांसद नेपाली नागरिक और भगोड़ा हत्यारा है उसी प्रकार जल्दी ही भारत का प्रधानमंत्री भी कोई बांग्लादेशी बनेगा… वैसे बड़ा सपना देखने से पहले एक छोटा सपना देखिये कि किसी दिन कोई हिन्दू कश्मीर का मुख्यमंत्री बन गया है, पहले ये सपना पूरा हो जाये फ़िर आगे सोचते हैं…

संजय बेंगाणी said...

पहली बात तो यह कि एक से ज्यादा मुस्लिम राष्ट्रपति बने है. भारत के प्रधानमंत्री मुस्लिम से भी ज्यादा सवाये मुस्लिम रहे है.

मुद्दा यह है कि क्या कश्मीर का मुख्यमंत्री हिन्दु हो सकता है. सॉरी वहाँ तो हिन्दु रह भी नहीं सकता.

Vinay said...

कौन कह सकता है कि मुस्लिम राष्ट्र कहलाने में गर्व करने वाले देश में ऐसा हो पायेगा, क्या हमने सोनिया को प्रधानमंत्री बनने दिया, अपनी सोचे पहले, बाद में दूसरों की, यह कोई आरोप नही है, बस सोचिए

---आपका हार्दिक स्वागत है
चाँद, बादल और शाम

संजय बेंगाणी said...

विनय सोनिया का विरोध उनके महिला होने या ईसाई होने पर नहीं है, बल्कि इस पर है कि वे भारत में नहीं जन्मी है.

कब तक विदेशियों को सर पर बैठाएंगे और तलवे चाटांगे?

दिनेशराय द्विवेदी said...

क्या हम हिन्दू मुस्लिम से ऊपर उठ कर नहीं सोच सकते?

संकेत पाठक... said...

में पाकिस्तान के बारे में तो नही कह सकता, लेकिन हिंदू बाहुल्य हिंदुस्तान में जल्द ही मुस्लिम प्रधानमंत्री देखने को मिल सकता है. हमारे हिंदू बाहुल्य प्रदेश बिहार और उत्तरप्रदेश में पहले भी मुस्लिम मुख्यमंत्री बन चुके है, लेकिन जम्मू कश्मीर में आप कभी हिंदू मुख्यमंत्री की कल्पना भी नही कर सकते. इसके बाबजूद भी अनेक प्रदेशों में मुस्लिम मुख्यमंत्री की मांग लगातार उठती रहती है, और वो दिन दूर नही जब हमारे तथाकथित सेकुलर भाई बहनों की वजह से देश का प्रधानमंत्री भी मुसलमान होगा.

Common Hindu said...

.

कब तक विदेशियों, मुस्लिम को सर पर बैठाएंगे और तलवे चाटांगे?

.