Sunday, February 1, 2009

हमारे देश को भी एक ओबामा की जरुरत है


देश को बदलने के लिए अब युवा लोगो को राजनीती में आना ही होगा । सिर्फ़ घर के अन्दर बैठ कर नेताओ पर हसने से काम नही चलेगा . कब तक सिस्टम के नाम पर रोते रहोगे .कब तक नेताओ को गाली दे कर अपनी पीठ तप्तापते रहोगे . आज के युवा नेता बनना नही चाहते . यदि बनना चाहते है तो , भाई और माँ बाप उन्हें बनने नही देते, लेकिन आईएस बन कर नेताओ के तलवे चाटने के लिए भेज देंगे ., लेकिन खूद नेता और मंत्री बन कर देश नही चला सकते . इतना पढने के बाद भी लालू और अमर सिंह जैसे नेताओ की जीहज्रुरी करेंगे , लेकिन कोई बड़ा कदम नही उठान्य्गे . युवाओ को अपनी सोच बदलनी होगी . सच कहू , तो आज हमारे देश को भी अमेरिका की तरह एक ओबामा की जरुरत है . ओबामा चाहते तो वे भी अपने परिवार के साथ एक आम आदमी के जिंदगी गुजार सकते थे . लेकिन उन्होंने नया रास्ता चुना . एक ऐसा रास्ता जो काफी चुनौतियों से भरा था . लेकिन ओबामा ने हार नही मानी . आज हमारे देश को भी एक ओबामा की जरुरत है . लेकिन वो नेता न तो गाँधी परिवार से निकलेगा और न ही किसी राज घराने के परिवार से .....वो नेता वही हो सकता है जिसने सडको पर संगर्ष किया हो . जिसने गरीबी देखी हो ,,,जिसने देखा हो की बिना प्रकाश के जिंदगी कितनी अंधेर होती है....मुझे यकीं है ...वो युवा हमारे देश में है ॥लेकिन उसने अपनी ताकत को] नही पहचाना है . जिस दिन युवा जाग गए इस देश में एक नया बदलाव आ सकता है .और फिर इस देश में एक नही बल्कि कई ओबामा होंगे .
लतिकेश
मुंबई

1 comment:

इष्ट देव सांकृत्यायन said...

अजी यहां आ के ओबामा भी अवसरवाद की राजनीति करने लगेंगे और अपना घर भरने लगेंगे. हमारे देश की मिट्टी का असर ही कुछ ऐसा है.