Monday, March 9, 2009

बर्गर और पिज्जा को छोड़ ,कभी लिट्टी चोखा खा कर देखना



एक दिन मै घूमता हुआ MC DONALD रेस्तरा में चला गया .....आम तौर से मै इस तरह के बड़े जगह में जाता नहीं हु, लेकिन पत्नी की जिद थी की कभी MC DONALD लेकर नहीं जाते ...वहा जाने के बाद मैंने कुछ आर्डर किया ..और उसके बाद उसे खाया भी लेकिन जब बिल आया तो पता चला की मैंने अपने पैसे बर्बाद कर दिए है .मुझे नहीं पता था की बड़े लोग ..मेरा मतलब सिर्फ पैसे से बड़े लोगो से है ...उनका स्वाद इतना ख़राब होता है यार, इससे बढ़िया तो सत्तू की लिट्टी और बैगन का चोखा खाने में आता है ..लेकिन ,भैया मुंबई में रहता हु ॥लोगो के साथ कदम से कदम मिला कर चलना होगा नहीं तो लोग कहेंगे की इस कुछ आता ही नहीं है..इस पोस्ट को लिखने का मतलब सिर्फ इतना है की दुसरे देश के खानों पर जो पैसा हम बर्बाद कर रहे है ..यदि हम अपने देश के खाने को तरजीह दे तो स्वाद के अलावा हैल्थ के हिसाब से भी वे विदेशी खाने से कई गुने अच्छे है ..तो भैया ये बर्गर और पिज्जा को पचडा ख़त्म करो ..पिज्जा और बर्गर के नाम पर लाखो रुपैये लुटे जा रहे है और हम ख़ुशी से पैसे भी दे रहे है ।मै कहता हु .. जम कर लिट्टी चोखा खावो और लस्सी पियो \और बर्गर .और पिज्जा को फेस आउट करो अपने देश का पैसा शौक से दुसरे देश भेज रहे हो और अपने देश के गरीब लोगो को ..उनके पैसे देने में अपना अपमान समझते हो .


लतिकेश


mumbai

2 comments:

संगीता पुरी said...

सही कहा .... कम पैसों में अधिक स्‍वादिष्‍ट खाना हो तो भारतीय व्‍यंजन सर्वोत्‍तम हैं ... होली की ढेरो शुभकामनाएं।

Chetan said...

Sahi me aaj Litti-Chokha khane ka man kar gaya. Burger aur Pizza khate khate ham sahar me rahane wale janata ... Litti-Chokha ko bhulane lage hai.