Friday, June 5, 2009

मीडिया ने मार डाला

शुक्रवार की सुबह एक ब्रेकिंग न्यूज़ आई ..खबर थी की करांची में किसी गैंग ने अंडरवर्ल्ड सरगना DAWOOD इब्राहीम के छोटे भाई अनीस इब्राहीम को गोली मार दी है .. इस खबर को लेकर मीडिया जगत में हड़कंप मच गया ..सारे न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर इस खबर को कन्फर्म करने में लग गए ..लेकिन इस खबर को कन्फर्म करना अँधेरी में हुई फायरिंग की तरह नहीं थी की उस ज़ोन के डीसीपी को फ़ोन लगाया और कन्फर्म हो गया . मामला पाकिस्तान के करांची शहर का था और खबर किसी ऐरे गैरे गंगस्टर का नहीं था ..खबर अंडरवर्ल्ड सरगना DAWOOD इब्राहीम के छोटे भाई अनीस इब्राहीम की थी ऐसे में इस खबर को कन्फर्म करने में न्यूज़ चैनल के सारे महारथी लग गए ..लेकिन भैया सोर्स होगा तो न पता चलेगा की करांची में क्या हुआ ..लेकिन एक न्यूज़ चैनल ने हिम्मत कर इस खबर को ब्रेक कर ही दिया दिया ..फिर क्या था भेड़ चाल की तरह सारे न्यूज़ चैनल ने बिना मौका गवांये अनीस इब्राहीम पर गोली चलानी शुरू कर दी .उसके बाद सारे न्यूज़ चैनल ने सिर्फ आज तक को छोड़ कर ..अनीस पर दनादन गोली दागनी शुरू कर दी लेकिन बाद में जब आज तक के दीपक शर्मा ने अनीस इब्राहीम से हुई बातचीत को चैनल पर सुनवा दिया तो सारे न्यूज़ चैनल इस खबर से इस तरह से गायब हुआ जैसे गधे के सर से सींग. तो भैया यह थी मीडिया की मिमिक्री इस दौरान वे दर्शक भौचके बने रहे जिन्हें पता नहीं चल पा रहा था की सच्चाई क्या है वही देश का पूरा सूचना तंत्र भी इस खबर को लेकर आपाधापी करती रही लेकिन इस खबर को लेकर वे रिपोर्टर पोपट बन गए जो इधर उधर के कहने पर अनीस इब्राहीम पर हुई गोलीबारी से लेकर उसके मौत की खबर चलाते रहे लेकिन बाद में पूरी खबर बेबुनियाद निकली ।अब अगली बार यदि सच में भी अनीस इब्राहीम पर गोली चलती है न्यूज़ चैनल के लोग इस खबर को १० बार कन्फर्म कर ही चलाएंगे

लतिकेश
मुंबई

2 comments:

Desh Premi said...

बहुत सही कहा आपने ... हमारे देश के खबरिया ऐसे ही हैं...
आज तक, ज़ी न्यूज़ को अलग कर दे बाकी सब बकवास केरते है...

मुझे ऐसा लगता है की हमारे देश मैं ऐसे क़ानून होने चाहिए जिस से की इन पर तोड़ा नियंत्रण रखा जा सके...

admin said...

यदि इसी से सीख ले लें, तो भी अच्छा।
-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }