Sunday, June 14, 2009

फजीहत के बाद एक बार फिर फिजा का चाँद लौट आया



भैया आज की ब्रेकिंग न्यूज़ है चाँद फिजा के घर लौट आया है ।अरे पहचाना नहीं, मै किस चाँद और फिजा की बात कर रहा हु ... अरे भाई भूल गए उस चाँद को जो फिजा को दूषित कर बादलो में खो गया था ॥फिजा ने बेवफा चाँद को खूब बूरा भला कहा ..लेकिन चाँद ऐसा गायब हुआ जैसे उसने कभी फिजा से प्यार ही नहीं किया था भाई में बात कर रहा हु हरियाणा के पूर्व मंत्री चन्द्रमोहन से बने चाँद और महिला वकील अनुराधा से बने फिजा की जी हां रविवार को छुटी थी और छुटी में हर कोई उस काम को निपटाना चाहता है जो वह कई दिनों से नहीं कर पा रहा होता है . ऐसे में चाँद को लगा क्यों न वह वह आज फिजा से ही मिल आये .फिर क्या था ..जिस प्यार की कहानी में ब्रेक लग गया उसमें नया जोड़ लग गया लेकिन यह फेविकोल का जोड़ है या फिर कोई नई नौटंकी ..इसके लिए आप को करना पड़ेगा थोडा इंतजार दरअसल फिजा का चाँद का कोई भरोसा नहीं है साला कब गायब हो जाये ..फिजा का चाँद बहक जाने में माहिर है कभी वो इंडिया में दिखता है तो कभी लन्दन में ।फिजा की चाँद को ग्रहण भी जल्दी लग जाता ऐसे में देखना यह होगा फिजा का नया चाँद कब तक महफूज़ रहता है .क्योकि यह चाँद ऊपर से काफी मासूम लगता है लेकिन अन्दर से बहुत शातिर है ॥एक शहर में चमकना इसकी फितरत नहीं है ..इसे एक घाट पर पानी पीना अच्छा नहीं लगता है ..ऐसे में फिजा को मुफ्त में एक सलाह दे रहा हु इस बार चाँद को अपने आँचल में छुपा कर रखना नहीं तो यह चाँद फिर आपको को चकमा दे कही खो ना जाये .


लतिकेश


मुंबई

1 comment:

महेन्द्र मिश्र said...

फेविकोल का जोड़ लगे ..... दे जोर का झटका . भाई साब सब अपने अपने ढंग से काम चलाते नजर आते है . सब मिलीजुली सरकार नजर आती है . लगता है कि चाहे चाँद हो या फिजां दोनों ग्रहण के प्रभाव में है . मिल के बिछुड़ जाना और फिर मिल जाना किसी लैला मजनू की कहानी से कम नजर नहीं आती है . आपका सटीक सामायिक लेख अच्चा लगा . बधाई .