Thursday, August 6, 2009

प्रभु जी ....अब तो राखी सावंत का चक्कर छोड़ दीजिये



हाल ही में जब आइटम गर्ल राखी सावंत ने एक रियलिटी शो के जरिये अपना मुर्गा ..सॉरी ...अपना. दूल्हा दूंढ लिया तो सारी मीडिया राखी सावंत का interview लेने के लिए टूट पड़ी ...इस दौड़ में सीधी बात के होस्ट प्रभु चावला भी शामिल थे । उन्होंने भी काफी चटकारे लेकर आइटम गर्ल राखी सावंत का interview लिया ..लेकिन प्रश्न यह उठता है की प्रभु चावला जैसे बड़े पत्रकार को अपने सीधी बात जैसे हिट प्रोगार्म में राखी सावंत को शामिल करना चाहिए या नही ॥निजी तौर पर मुझे तो नहीं लगता है ।जिस पत्रकार ने देश और दुनिया के तमाम बड़े लोगो को अपने प्रोगाम में शामिल किया हो वे राखी सावंत को अपने प्रोग्राम में शामिल कर सीधी बात के हाई कलेवर को नीचा कर रहे है ..सीधी बात प्रोगार्म को मै ,पिछले कई सालो से देख रखा हु ...इस प्रोग्राम में कई बड़े सितारों को जिस तरह से प्रभु चावला घेरते है ..वाकई में काबिले तारीफ है ..लेकिन प्रोग्राम के उस स्तर को बनाये रखना भी जरूरी है ..अब कई लोग दलील देंगे की trp के लिए करना पड़ता है ...लेकिन भैया ..इस तरह के लोग को प्रोग्राम में शामिल करने से trp घटती है ..ना की अच्छे लोगो को शामिल करने से ..अब भैया ..राखी के बारे में इस तरह लिखे जाने का यह मतलब यह मत निकालना की . मेरी. उसे से कुछ खुनस है . मै तो एक दर्शक के नाते अपनी राय रख रहा था .


लतिकेश


मुंबई

2 comments:

महेन्द्र मिश्र said...

असल में प्रभु चावला जैसे टकलू लोग दिलफेक होते है . आनंद आ गया पढ़कर .

Anonymous said...

भई मुझे तो महेन्द्र मिश्र जी की बात पढ़ कर आनंद आ गया