Sunday, September 6, 2009

गन्ना किसानो की बदहाली पर ndtv के हृदयेश जोशी की रिपोर्ट अच्छी लगी



शनिवार को ndtv हिन्दी न्यूज़ चैनल पर देश के गन्ना किसानो की बदहाली पर हृदयेश जोशी की रिपोर्ट देखी . चैनल के रहनुमाओ की नजर में भले ही यह एक साधारण रिपोर्ट रही हो लेकिन हृदयेश ने जिस तरह से अपनी ग्रामीण रिपोर्ट को रोचक और बेहतर बनाया ..काबिले तारीफ है ..यह उन रिपोर्टर्स के लिए सबक है जो सोचते है की सिर्फ अपनी रिपोर्ट में ढकचिक ढकचिक ..यानि बार बाला के डांस को दिखा कर ही बेहतर बना सकते है .गाँव के रिपोर्ट में भी एडिटर ने जिस तरह किसानो द्वारा गाए जा रहे रागनी को दिखाया ..अच्छा लगा . रिपोर्ट में जहा जानकारी थी वही उसे पेश करने का तरीका भी काफी अच्छा था .लेकिन ,यदि इसी रिपोर्ट का आईडिया लेकर रिपोर्टर दुसरे चैनल के एडिटर के पास जाते तो शायद हो सकता है की उस रिपोर्टर के न्यूज़ सेंस पर सवालिया निशान लगा दिया जाता ..ऐसे में हृदयेश जोशी इस मामले में जरूर लकी है की ndtv वाले अभी भी इस तरफ के रिपोर्ट को करने की इजाजत दे रहे है .अंत में इस अच्छे रिपोर्ट के लिए हृदयेश जोशी को हृदय से एक बार फिर बधाई .

latikesh

mumbai

1 comment:

अनुनाद सिंह said...

आपको भी बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हृदयेश जोशी की रपट के बारे में जानकारी दी .