Wednesday, October 14, 2009

जल्द आ रहा मीडियाकर्मियों के लिये एक नया वेबसाइट

दोस्तों ,
हमेशा से ऐसा रहा है की हम मीडियाकर्मी आम लोगो के प्रोबेल्म्स की बात तो करते है , लेकिन हमारी बात सुननेवाला कोई नहीं होता है ...हम हर उस बात को कड़वे घूट की तरह पी जाते है जो हम किसी से शेयर करना चाहते है ..तो अब कह दीजिये अपनी हर वो बात ,जो आपने अपने सीने में दफ़न कर रखा है .मै लेकर आ रहा हु ...आप लोगो के लिए आपका वेबसाइट MEDIAमंच.COM इस वेबसाइट को मैंने टैग लाइन दिया है .... अब होगी मीडिया की हर बात .........बेबाक . उम्मीद करता हु इस वेबसाइट को सफल बनाने में देश के सारे मीडियाकर्मी मुझे सहयोग देंगे .
लतिकेश शर्मा

1 comment:

SACCHAI said...

" kyu nahi aapka swagat hai "

------ eksacchai { AAWAZ }

http://eksacchai.blogspot.com