

(सोमवार /19 अप्रैल 2010 / मुंबई /मीडिया मंच )
कहते हैं की एक छोटी शुरुआत ही एक बड़े लक्ष्य की ओर पहला कदम होता है .इसी मूलमंत्र के साथ साल 2000 में के. सी. कॉलेज में हिंदी पत्रकारिता की पढ़ाई की शुरुआत हुई और आज इस संस्थान ने अपनी स्थापना के 10 साल के सफ़र को पूरा कर लिया है .इस मौके पर के. सी. कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता की पढ़ाई करनेवालें पुराने छात्रों के लिए एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया . 10 साल के सफ़र में इस कॉलेज से 350 से भी ज्यादा छात्रों ने पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की और वे आज मुंबई सहित देश के कई न्यूज़ संस्थानों में काम कर रहें हैं . मुंबई में शायद ही कोई ऐसा न्यूज़ चैनल हो जहाँ इस संस्था से पढ़ें छात्र काम ना कर रहे हों .
इस मौके पर मीडिया मंच की टीम भी इस संस्थान से जुड़े शिक्षकों और छात्रों को ढ़ेर सारी शुभकामना देता है .
No comments:
Post a Comment