
'महाराष्ट्र टाइम्स' और 'ईटी नाऊ 'ने मनाया अपना स्थापना दिवस
(शनिवार /19 जून 2010 / मुंबई / मीडिया मंच )
पिछले कुछ दिन टाइम्स समूह के लिए ख़ास रहा . इस ग्रुप के मराठी अख़बार ' महाराष्ट्र टाइम्स ' ने जहाँ शुक्रवार को अपना 48 वाँ स्थापना दिवस मनाया वही गुरुवार को अंग्रेजी बिजनेस चैनल ' ईटी नाऊ ' ने भी अपने लाँच के एक साल पूरे कर लिए है . अपनी स्थापना के 48 साल पूरे होने के मौके पर 'महाराष्ट्र टाइम्स 'कि ओर से शुक्रवार को एक विशेषांक का प्रकाशन किया गया . वहीँ इस खास मौके पर जाने -माने लेखक चेतन भगत महाराष्ट्र टाइम्स के गेस्ट एडिटर बने .
वही दूसरी तरफ गुरुवार को बिजनेस चैनल ' ईटी नाऊ ' के भी एक साल पूरा होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया . इस कार्यक्रम में कंपनी के प्रमुख अधिकारीयों और पत्रकारों ने भाग लिया . 'ईटी नाऊ' ने अपने लाँच के एक साल के ही अन्दर बिजनेस न्यूज़ चैनल सेगमेंट में अपनी अच्छी जगह बना ली है . वही मराठी अख़बारों में 'महाराष्ट्र टाइम्स' का वर्चस्व बना हुआ है .
मीडिया मंच भी इस मौके पर 'महाराष्ट्र टाइम्स ' और 'ईटी नाऊ ' के पत्रकारों और कर्मचारियों को ढ़ेर सारी शुभकामना देती है .
No comments:
Post a Comment