Tuesday, June 22, 2010




(सोमवार /22 जून 2010 / नई दिल्ली /मीडिया मंच )
हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकारों को चित्रगुप्त सम्मान से नवाज़ा गया . पुरस्कार पानेवालों में न्यूज़ 24 के रीतेश श्रीवास्तव और विजय कुमार पांडे, , इंडिया न्यूज से हफीज रहमान, जी न्यूज से हरिशंकर, इंडिया टीवी से प्रभात कुमार, दैनिक जागरण से शंभू भद्रा और शिवा कांत पांडे, नई दुनिया से सत्येन्द्र त्रिपाठी और आज समाज के सुरेन्द्र पंडित शामिल है . इस समारोह का आयोजन हिंदी मासिक पत्रिका रौशनी दर्शन के 9 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर किया गया .

इस मौके पर नामचीन कथक नृत्यांगना डा. रंजना सरकार, जाने -माने चिकित्सक डा. सुभाष शल्या और प्रतिभाशाली गायिका सुकृति भटनागर क भी सम्मान किया गया . कार्यक्रम के आयोजक एवं' रौशनी दर्शन'के संपादक सुशील कुमार श्रीवास्तव ने इस अवसर पर आये लोगों का स्वागत करते हुए इस आयोजन को सफल बनाने के लिए उनका धन्यवाद् किया .

पुरस्कार पानेवाले सभी लोगों को मीडिया मंच की ओर से ढ़ेर सारी शुभकामना .

No comments: