Tuesday, June 8, 2010

कम्प्यूटर सोसायटी आफ इंडिया द्वारा एमपीपोस्ट पुरस्कृत


न्यू मीडिया के माध्यम से आईटी को प्रोत्साहित करने के लिए


(मंगलवार /08 जून 2010 / भोपाल/मीडिया मंच )
सूचना प्रौद्योगिकी के प्रसार, रचनात्मक प्रयोग एवं लोकोपयोगी उपयोग को बढ़ावा देने के लिये कम्प्यूटर सोसायटी आफ इंडिया ने व्यक्तिगत रूप से एवं संस्थाओं को उत्कृष्ट प्रयासों के लिये पुरस्कार प्रदान किये।
राजधानी भोपाल में 5 एवं 6 जून को आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय ई गवर्नेंस सम्मेलन एवं राज्य स्तरीय सूचना प्रौद्योगिकी पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कम्प्यूटर सोसायटी आफ इंडिया के अध्यक्ष प्राफेसर पी थिरूमूर्ति ने यह पुरस्कार प्रदान किये गये। इस अवसर पर कम्प्यूटर सोसायटी आफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष ललित साहनी, सीएसआई के स्पेशल इंटरनेट ग्रुप के चैयरमेन डॉ. अशोक अग्रवाल, रिटायर्ड मेजर जनरल आर के बग्गा और भोपाल शाखा के सचिव श्री विवेक धवन एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
मध्यप्रदेश के प्रथम हिन्दी न्यूज पोर्टल एमपीपोस्ट डाट ओआरजी के संपादक श्री सरमन नगेले को हिन्दी भाषी समुदाय के बीच सूचना प्रौद्योगिकी के रचनात्मक उपयोग एवं उन्हें सूचना सम्पन्न बनाने तथा आईसीटी यानि इंफारमेशन कम्प्यूनिकेशन टेक्नॉलाजी को न्यू मीडिया के माध्यम से प्रोत्साहित करने के प्रयासों के लिये सम्मानित किया गया।
मध्य प्रदेश में ई-गवर्नेंस और एम-गवर्नेंस को प्रोत्साहित करने की दिषा में मध्यप्रदेष का पहला हिन्दी ई-न्यूज पोर्टल एमपीपोस्ट पिछले छह वर्षो से सक्रिय है।
एमपीपोस्ट द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से लोक हितैषी पत्रकारिता को सषक्त बनाने तथा शासन-प्रशासन में आईसीटी संस्कृति विकसित करने की दिशा में निरंतर कार्यरत है। न्यूज पोर्टल एमपीपोस्ट द्वार प्रसारित जन हितैषी सूचनाआंे को विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत विषेषज्ञ संस्थाओं द्वारा उपयोग में लाया जा रहा है।
श्री वी डी गरडे को सूचना प्रौद्योगिकी के प्रसार के लिये लाईफ टाइम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वे कम्प्यूटर सोसायटी आफ इंडिया के संस्थापक सदस्य हैं।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और कम्प्यूटर सोसायटी आफ इंडिया के नामांकन समिति के अध्यक्ष श्री अनिल श्रीवास्तव को अपने कार्यक्षेत्र और सूचना प्रौद्योगिकी के प्रभावी उपयोग के लिये सम्मानित किया गया।
इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पांच अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया है।
विवेक धवन
सचिव
(प्रेस रिलीज़ )

No comments: