Friday, June 11, 2010

मीडिया , गावों कि ख़बरों को भी प्रधानता दे - डॉ. कलाम



( शुक्रवार /11 जून 2010 / इंदौर /मीडिया मंच )
देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर ए. पी . जे. अब्दुल कलाम का मानना है की मीडिया शहरों की ख़बरों को तो प्रधानता दे रहा है लेकिन गाँव अभी भी मीडिया से अछूते हैं . उन्होंने कहा की मीडिया को गावों की खबरों को भी अपने समाचार में शामिल करना चाहिए .
उन्होंने कहा कि देश के विकास में किसानों , श्रमिकों और शिक्षकों का भी अहम योगदान है . ऐसी में उनके पक्ष को मीडिया में जगह मिलनी चाहिए . डॉ. कलाम गुरुवार को इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे . इस मौके पर डॉ. कलाम ने प्रेस क्लब में एक पौधा लगाकर लोगों को भी पर्यावरण कि रक्षा के लिए इस मुहिम में शामिल होने कि सलाह दी . (सोर्स -नई दुनिया )

No comments: