


दैनिक जागरण नोएडा के ब्यूरो चीफ़ अनिल निगम कि सफाई
(शनिवार /12 जून 2010 / नोएडा /मीडिया मंच )
यू टूयब पर एक अंजान शख्स द्वारा जारी एक वीडियो में दैनिक जागरण नोएडा के ब्यूरो चीफ़ अनिल निगम को कथित रूप से पैसा लेते हुए दिखाया गया है . इस वीडियो को लेकर जहाँ अनिल निगम ने मीडिया मंच से हुई बातचीत में अपनी सफाई दी है वहीँ उन्होंने मीडिया मंच को एक मेल भेज कर इस पूरे वाक्ये के अन्दुरुनी पहलू से भी हमें वाकिफ़ कराया है .अनिल निगम का कहना है की दूसरे पक्ष द्वारा पैसे के दिए गए प्रलोभन को उजागर करने के लिए स्टिंग ऑपरेशन दैनिक जागरण ने किया था . उनका कहना है की प्रिंट मीडिया द्वारा किये जानेवालें स्टिंग ऑपरेशन में कैमरे का इस्तेमाल कम होता है इसलिए उनके पास कोई वीडियो नहीं है लेकिन इस स्टिंग को पूरा करने के बाद इसकी विस्तृत रिपोर्ट 'दैनिक जागरण ' में प्रकाशित की गयी थी . उन्होंने इस सम्बन्ध में प्रकाशित रिपोर्ट की कटिंग भी मीडिया मंच को उपलब्ध करायी है . अब इस मामलें में फ़ैसला हमारे मीडिया मंच के पाठकों को लेना है कि आखिर सच्चाई क्या है . हमनें पत्रकारिता का धर्म निभाते हुए दोनों पक्षों कि बातों को आपके सामने रखने का प्रयास किया है .
No comments:
Post a Comment