Wednesday, August 25, 2010


(बुधवार /25 अगस्त 2010 /मंदसौर /मीडिया मंच )
मध्य प्रदेश के मंदसौर में बनायीं गयी "दी रियल हीरो नॉट स्लमडॉग" टेलीफिल्म का प्रीमियर विवार 22 अगस्त को शहर के संजय गाँधी आडीटोरियम में संपन्न हुआ...इस मौके पर शहर के कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे ..तीन घंटे तक चले इस प्रोग्राम में रंगारंग प्रस्तुतियां दर्शको को देखने को मिली..मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्र के विधायक यशपाल सिह सिसोदिया और .ज. यु.मो. के जिला अध्यक्ष अनिल कियावत, वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी ने शिरकत की .प्रोग्राम की अध्यक्षता फिल्म के निर्देशक प्रदीप शर्मा ने की...३५ मिनट की इस फिल्म को दर्शको ने खूब पसंद किया ..सटीक स्टोरी और मजबूत तकनीकी पक्ष के चलते शो के दोरान दर्शको ने खूब तालियाँ बजाई..फिल्म में वरुण पिंगले,अर्पित अजमेरा, निधि मेहता,सांवलिया पंवार,संगीता राठोर,प्रियंका शर्मा, प्रवीन भंडारी,कमलेश रावल,मास्टर सिद्धार्थ शर्मा,पायल जोशी,शिखर त्रिवेदी,राकेश गोस्वामी,सोनम भाटी, लक्षमिनारायण माली,हेमराज सिह, मोहित राठोर,शुभम बेरवाल,मोना पलोरे,बब्लू पेंटर,जीतेन्द्र यादव,नीतेश,पिंकी पंवार, ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया..विधायक सिसोदिया ने फिल्म की प्रशंसा करते हुए भरोसा दिलाया की वे प्रदेश के संस्कृति मंत्रालय से मिलकर इस फिल्म को राज्य की प्रतिनिधी फिल्म का दर्जा दिलवायेगे.वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी ने कहा की वो इस फिल्म के महूरत शॉट पर भी मौजूद थे . इस फिल्म को बनाने के लिए उन्होंने फिल्म के निर्देशक प्रदीप शर्मा की मेहनत की काफी तारीफ की . इस फिल्म की पूरी शूटिंग मंदसौर में ही हुई हे और फिल्म में काम करने वाले सारे कलाकार भी इसी शहर के हैं ..कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती शीतल पंवार ने किया. शो का आयोजन सामजिक और संस्कृतिक संस्था यंग दशपुर ने किया था.

No comments: