Monday, September 20, 2010


'डीएनए' ने सिखाये बच्चों को पत्रकारिता के गुर
(सोमवार /20 सितम्बर 2010 /मुंबई /मीडिया मंच )

अंग्रेजी न्यूज़ पेपर 'डीएनए ' ने बच्चों के बीच पत्रकारिता के प्रति रुझान पैदा करने के उदेश्य से एक प्रोग्राम की शुरुआत की थी . इस प्रोग्राम के तहत चुने गए 65 बच्चों को 6 महीने तक पत्रकारिता की एबीसी से अवगत कराया गया . वही इस प्रोग्राम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित भी किया गया . इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारी जानी -मानी पत्रकार और लेखिका शोभा डे ने बच्चों को पत्रकारिता के तीन 'सी ' यानि क्रेडिबिलिटी , कमिटमेंट और कयूरोसिटी से भी अवगत कराया . इस प्रोग्राम के लिए 100 स्कूलों से करीब 40 हज़ार बच्चों ने टेस्ट में भाग लिया , जिसमें अंतिम रूप से प्रशिक्षण के लिए 65 बच्चों का चयन किया गया था . इन 6 महीनों के दौरान इन ६५ बच्चों को पत्रकारिता से सम्बंधित रिपोर्टिंग , राइटिंग और फोटोग्राफी के अलावा अन्य विधा की जानकारी दी गयी .

इन बच्चों द्वारा तैयार की गयी रिपोर्ट्स को ' डीएनए या ' में प्रकाशित भी किया गया . (सोर्स -डीएनए )

पत्रकारिता की नई पौध को विकसित करनें की दिशा में ' डीएनए ' का यह कदम सराहनीय है .

No comments: