Saturday, September 18, 2010


बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय हाल ही में इंटरव्यू देने के दौरान गुस्से में आ गए। उन्हें इंटरव्यू के दौरान रिपोर्टर की बात पर इतना गुस्सा आया कि उन्होंने इसे अधूरा ही छोड़ दिया। दरअसल विवेक से रिपोर्टर ने सलमान खान के बारे में एक सवाल पूछ लिया जिससे विवेक का माथा ठनक गया।
रिपोर्टर ने विवेक से यह पूछ लिया कि क्या वह अपनी शादी में सलमान को न्यौता देंगे|इस पर विवेक को गुस्सा आ गया और उन्होंने इंटरव्यू देने से ही मना कर दिया। उन्होंने कैमरा मैन को कैमरा बंद करना का इशारा किया और उठकर जाने लगे।
उन्हें समझाने पर उन्होंने कहा कि पहले रिपोर्टर अपने किए की माफ़ी मांगे मगर रिपोर्टर ने अपना पक्ष रखते हुए कि विवेक की शादी होने वाली है ऐसे में यह सवाल पूछना तो लाजिमी था इसलिए उसने विवेक से यह सवाल किया। रिपोर्टर ने यह भी कहा कि जब विवेक पिछले दिनों यह कह ही चुके हैं उन्हें सलमान से कोई परेशानी नहीं है तो इस सवाल का जवाब देने से वह क्यों इतना हिचकिचा रहे हैं।
इस रिपोर्टर ने अपने क्रू को पेक अप करने के कह दिया और माफ़ी मांगने से भी इंकार कर दिया। हालाँकि बाद में विवेक का भी गुस्सा शांत हुआ मगर वहां मौजूद कुछ सूत्रों के मुताबिक विवेक वहां अन्य चैनल को भी इंटरव्यू देने वाले थे इसलिए उन्होंने सबको यह साफ़ कर दिया कि वह किसी भी इंटरव्यू में अपनी शादी से जुड़ा कोई सवाल का जवाब नहीं देंगे।

No comments: