Saturday, June 25, 2011
प्रीति की अमिताभ से ख़ास बातचीत
(मुंबई /मीडिया मंच )
" दादा बननें की ख़ुशी से मैं अभिभूत हूँ" . "मैं अपनी आत्मकथा कभी नहीं लिखूंगा" ." जब भी मैं उदास होता हूँ , अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की किताबों से प्रेरणा लेता हूँ ". इन तमाम बातों का ख़ुलासा बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन ने टीवी 9 महाराष्ट्र की प्रीति सोमपुरा के साथ हुई हुई ख़ास बातचीत में किया . इस मौके पर उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ' बुड्ढा होगा तेरा बाप ' से लेकर राजनीति के कड़वे अनुभवों पर भी बात की . उन्होंने कहा की ' बुड्ढा होगा तेरा बाप ' फिल्म में उनकी पुरानी फिल्मों की यादें भी ताज़ा होगी . वहीँ उन्होंने कहा की इस जीवन में राजनीति में लौटने का उनका कोई इरादा नहीं है . बिग बी ने ज़िन्दगी के बारें में दार्शनिक अंदाज़ में बात करते हुए कहा की ' जब तक जीवन है तब तक हर शख्स को संघर्ष से गुज़रना होता है . वहीँ उन्होंने कहा की कई लोग उनकी बातों को तोड़ - मरोड़ कर पेश करते हुए जिसकी वजह से उनके द्वारा दिया गया बयान कई बार विवादों की वजह बन जाता है .
इस विशेष बातचीत को आप आज दोपहर १२ बजे के अलावा शाम ३ बजे टीवी 9 महाराष्ट्र चैनल पर देख सकते हैं .
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment