Wednesday, February 11, 2009

वैलेंटाइन डे पर चड्डी और साड़ी का खेल


इस बार वैलेंटाइन डे के मौके पर एक अलग तरह का तमाशा देखने को मिल रहा है . एक और जहा युवा लड़के लड़किया श्री राम सेना के लोगो को. गुलाबी चड्डी दे रही है , वही दूसरी ओर श्री राम सेना ने उनका विरोध करनेवाले लड़कियों को साड़ी देने की बात कही है ...यार ,इस लडाई से किसी का फायदा हो न हो ..साड़ी और चड्डी की विक्री जरूर बढ़ जायेगी . भारत एक डेमोक्रेटिक देश है और यहाँ पर हर किसी को अपने तरह से रहने का अधिकार है ..ऐसे में एक बात तो वाजिब है की , श्री राम सेना के लोगो को किसी की निजी जिंदगी में दखल देने का कोई अधिकार नही है . लेकिन दोस्तों क्या आप नही मानते की वैलेंटाइन डे के मौके पर जो कुछ होता है ..वो सब सही है . यदि आकडों पर गौर किया जाए जो भारत भी उन देशो में तेजी से शुमार हो रहा है , जहा कम उम्र में लड़किया प्रेगेंट हो रही है ..यहाँ पर जाने माने ग़ज़ल गायक जगजीत सिंह द्वारा गाये गए एक ग़ज़ल के कुछ असरार पेश कर रहा हु , उम्मीद करता हु पसंद आएगा ।
जिस्म की बात नही थी , उनके दिल तक जाना था ,
लम्बी दूरी तय करने में , वक्त तो लगता है
प्यार का पहला ख़त , लिखने में वक्त तो लगता है ।
लेकिन, आजकल देखा जाए तो महानगरो में इस लम्बी दुरी को सिर्फ़ एक दो मुलाकातों में तय कर लिया जाता है . इस पोस्ट को पढनेवाले यह न समझे की मै, श्री राम सेना की करनी से इतफाक रखता हु ..लेकिन यह भी सच है की आजकल प्यार के नाम पर जो पाप पल रहा उस पर भी ध्यान देने की जरुरत है . यारो मेरे तरफ़ से आप सभी को वैलेंटाइन डे की ढेर सारी शुभकामना .मै कहता हु ,वैलेंटाइन डे के मौके पर लफडा मत करो और श्री राम सेना के लोगो को भी प्यार के फूल गिफ्ट करो ,एक बार उन्हें भी प्यार हो गया ना , फिर वे लोग भी कहेगे यार ,यह तो जिंदगी का सबसे प्यारा फूल है .. उम्मीद करता हु, इस पोस्ट को पढने के बाद मुझे किसी के द्वारा पिंक यानि गुलाबी चड्डी नही भेजा जाएगा ।
लतिकेश
मुंबई

No comments: