दोस्तों ,जब से अपने देश के स्टूडेंट्स को ऑस्ट्रेलिया में पिटते देखा है ,मै काफी दुखी हु । आजादी हासिल करने के बाद लगा की अब माहौल बदल गया होगा , लेकिन यह सब देख कर लगता है की अभी भी बहुत कुछ बदला जाना बाकि है . पुरे वाकये को देख कर याद आ गया फिल्म "गाँधी "का वो सीन जिसमे रात के वक़्त हमारे राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी को साउथ अफ्रीका में कुछ गोरे लोग ट्रेन से बाहर फैक देंते है ..कुछ इस तरह का ही वाक्या ऑस्ट्रेलिया में भी देखने को मिल रहा है . .लेकिन इन तमाम सवालो के बीच मेरे दिमाग में एक बात को लेकर काफी मंथन चल रहा है ..क्या हमारे देश में अच्छी पढाई नहीं होती ..हमारे देश में पढाई का लेवल इतना गिरा हुआ है की हमारे देश के स्टूडेंट्स को बाहर जाकर पढाई करने की जरुरत है ..हमारे देश में भी iit और iim जैसे संस्थान के अलावा कई सरकारी और निजी कॉलेज है जहा अच्छी होती है ..लेकिन फिर भी काफी संख्या में हमारे स्टूडेंट्स पढ़ने के लिए हर साल विदेश जाते है .कही इसकी वजह ये तो नहीं की मालदार घरो के लड़के इन संसथान के लिए होनेवाले एंट्रेंस टेस्ट को पास नहीं कर सकते ऐसे में डोनेशन के रूप में भारी रकम देकर वे विदेश की universites में admission ले लेते है .क्या विदेशी डिग्री का इतना आकर्षण है की हम मार खा कर और जिल्लत सह कर भी उसे हासिल करना चाहते है यदि पुराने ज़माने की बात करे तो महान विद्वान कालिदास और उसके बाद महान वक्ता स्वामी विवेकानंद कभी भी विदेश पढने के लिए नहीं गए फिर भी उन्होंने अपनी विद्वता से पुरे विश्व में अपने देश के नाम को रोशन किया .हो सकता है की कुछ लोगो को मेरी बाते आउट dated लगे लेकिन भैया एक बात सो सच है की यदि पढ़ने का जूनून है तो हमारे देश में भी कई अच्छे संसथान है जहा पढाई की जा सकती है .बाहर जाकर लात खाने से अच्छा है ..की यहाँ अपने देश में ही पढ़ कर ही अपने देश के लिए कुछ किया जाये ।लेकिन हमें तो लगता है की गोरे लोग हम से हर मामले में बेहतर है .इस मिथ को तोड़ो और अपने देश की पढाई का सम्मान करो .हा इस बात से इतेफाक रखता हु की देश में पढाई को बेहतर बनाने के लिए बहुत कुछ किया जाना बाकि है ....लेकिन जब हम ही अपने देश को छोड़ बाहर जायेंगे तो इस देश में सुधार कौन लायेगा भैया अब अपने मीडिया जगत की ही बात कर लो राजदीप सरदेसाई और बरखा दत्त ने भले ही विदेश में पढाई की है ,तो क्या देश में पढ़नेवाले रविश कुमार और कमाल खान की काबलियत में उनसे कम तो नहीं है .मुझे पूरी तरह से पता नहीं है लेकिन मुझे पूर्ण विश्वास है की रविश कुमार और कमाल खान ने देश की ही universities में पढाई की होगी
लतिकेश ,मुंबई से
2 comments:
latikesh ji australia main bhartiyon par aghat ke karan mujhey bhi dukh hua,par vidambna yeh hai ki,europe main australia ki degree ko europe main manyata prapt hai,par bharat ki degree ko nahin,isiliey bhaut se bhartiya australia main padai ke liye jate hai,jiska samhuik roop se bhaishkar hona chaiye,issey australia ki arth vyvastha gadbada jayegi, jiska ek udharan amitabh bacchan ji ne australia ke dwara samman na lene se inkar kiya hai.
The questions which you hhave raised are justified, but in many cases the students go to another countries, thinking about their future in long run.
I am a reserach student, (Adhoc Lecturer) and i know what are the academic conditions in India.In many cases, academic world simply ignore the merit and for appointments, I am not going to write anything.
I taught in Delhi University for 5 years as a Daily wage lecturer and still there was not any future.
Apart from this thing, in many European countries, they need the talent as the popultaion is ageing and to sustain their superiority, they need brain. Here the life is more comfortable.
GOne are the days when a student said, "jab ek aadmi bahar jaata hai, to uske saath ek dimaag aur do haath bhee bahar chale jaate hain."(Poorab aur paschim , Manoj Kumar).Now the situations have been changed, Now if a brain migrates, he sends minimum 1000 euros to India, per annum, and tries to resolve the unemployment problem. (At least Raj Thackey will be happy)
Apart from this he creates, many job oppurtunites for entertainment sector, Indian export houses etc..
Try to think from another isde.
Post a Comment