Tuesday, September 29, 2009

फ़िर से एक बार आगाज करने के लिए ब्लागवाणी की पुरी टीम को बधाई



दोस्तों , पिछले कुछ महीनो में अपने ब्लॉग पर मैंने कई लोगो और विषयो पर काफी कुछ लिखा ...लेकिन आज ब्लागवाणी के बारे में लिखा रहा हु ..कल विजयादशमी को जब अपने ब्लॉग पर ब्लोगवाणी के लिंक पर क्लिक किया तो यह पढ़ कर हैरान रह गया की ब्लागवाणी साईट को ब्लाक यानि बंद कर दिया गया है ..शुरू में यकीन नहीं हुआ लेकिन बाद में ब्लागवाणी के लोगो के सन्देश को पढ़ कर इस कदम के पीछे के कारणों के बारे में जानकारी हासिल हुई ..इस खबर से मन में जरूर निराशा हुई ..लगा जिस मंच पर बिना मिले हमने कई लोगो को जाना था ..अब उनके बारे में समाचार नहीं मिल पायेगा .. .लेकिन मंगलवार की सुबह की आगाज एक मंगल खबर के साथ हुई हुई पता चला की ब्लोगवाणी की टीम ने एक बार फिर से इस साईट को शुरू कर दिया है .. जिस मंच को हमने खो दिया था वो फिर से शुरू हो गया .इस काम के लिए ब्लागवाणी की टीम को मेरी तरफ से ढ़ेर सारी शुभकामना ।मुझे लगता है की शायद ब्लोगवाणी की टीम को भी इस बात का इल्म नहीं था की उनके परिवार में कितने लोग जुड़ गए है .और उन्होंने जिन चंद लोगो के साथ जो सफ़र शुरू किया था वह कारवा कितना लम्बा हो गया है .कल विजयादशमी के दिन विजय की बात होनी चाहिए थी लेकिन ब्लोगवाणी की टीम ने हार मान ली थी लेकिन आज विजय का जयघोष कर उन्होंने अपनी वीरता का परिचय दिया है . ब्लोगवाणी के कारण ही मेरे ब्लॉग पर लिखी बाते वहा तक पहुंची है जहा तक मेरे ब्लॉग से वे बाते नहीं पहुँच पाती । एक बार फिर , शुभकामना के साथ अपने सन्देश को समाप्त कर रहा हु . वही उम्मीद करता हु की ब्लोगवाणी के मंच पर बकवास नहीं बल्कि काम की बाते पढने को मिलेगी ॥बकवास करने ,में मै भी शामिल रहा ,हु लेकिन कोशिश करूँगा की आनेवाले दिनों में अच्छा पोस्ट लिखू


लतिकेश


मुंबई .

1 comment:

Prakash Badal said...

मुझे ब्लॉगवाणी के लौटने से बहुत खुशी हुई है। ब्लॉगवाणी ब्लॉगरों की धड़कन है।