Friday, October 16, 2009

कृपया सहयोग करे

दोस्तों ,
न्यूज़ चैनल और मीडिया से जुड़े लोगो के लिए मै आपका वेबसाइट www.mediamanch.com जल्द ही लेकर आ रहा हु . यह वेबसाईट हिन्दी में होगा . इस वेबसाइट पर वो हर बात होगी जो न्यूज़ चैनल और मीडिया जगत से जुड़े लोगो से सरोकार रखती है ॥वही यह वेबसाईट उन युवा के लिए भी होगा जो न्यूज़ चैनल और मीडिया मे अपना मुकाम बनाना चाहते है . इस वेबसाइट के लिए आप के पास किसी भी तरह का कोई सुझाव है तो आप मुझे latikeshsharma@gmail.com पर मेल कर सकते है .
वेबसाईट का पता है - www.mediamanch.com
मेरे सारे शुभचिंतको को दिवाली की ढेर सारी शुभकामना .
आपका आभारी
लतिकेश शर्मा
एडिटर
www.mediamanch.com



































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































होगा

3 comments:

Udan Tashtari said...

हमारे लायक सेवा हो तो सूचित करें.

सुख औ’ समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ,
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ
खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ..
दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!

-समीर लाल ’समीर’

अविनाश वाचस्पति said...

योग करें

सह करें

हंस कर करें

चलो साथियों

लतिकेश के साथ
मिलकर हम सब

ब्‍लॉगयोग करें।

latikesh said...

समीर जी और अविनाश जी ने जो मुझे उत्साह दिया है उसके लिए मै उनका जीवन भर आभारी रहूँगा .आप नहीं समझ सकते की यह उत्साह मेरे लिए कितना मायने रखता है ..यह उस तरह से है जैसे रेगिस्तान में किसी को पानी की दो बूंद मिल जाये
लतिकेश
मुंबई