Monday, April 12, 2010

हाल ही में उज्जैन में आयोजित 40 वें अखिल भारतीय टेपा सम्मलेन में जानी मानी एक्ट्रेस और हास्य कलाकार अर्चना पूरण सिंह को प्रसिद्ध ' टेपा सम्मान ' से सम्मानित किया गया . अर्चना को राधा लाला अमरनाथ टेपा सम्मान से नवाज़ा गया . अर्चना ने अपने करिएर की शुरुआत साल 1987 में फिल्म ' जलवा ' से किया था . हाल के दिनों में अर्चना रियलटी शो ' कॉमेडी सर्कस ' को लेकर काफी चर्चित रही हैं . अर्चना ने करीब 100 से भी ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग की है. इससे पहले एक्टर असरानी , हिमानी शिवपुरी , गुलशन ग्रोवर , शेखर सुमन , राजेश पूरी , प्रेम चोपड़ा को भी इस सम्मान से नवाज़ा गया हैं .

No comments: