Tuesday, April 13, 2010

इंदौर में हुआ पत्रकारों का सम्मान




(सोमवार /12 अप्रैल 2010 / इंदौर /मीडिया मंच )
शुक्रवार को इंदौर में आयोजित एक समारोह में 6 पत्रकारों को स्वर्गीय गोपीकृष्ण गुप्ता स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया . पहला पुरस्कार दैनिक भास्कर के मो . रफ़ी शेख को दिया गया . वहीँ दूसरा प्रदीप जोशी और तीसरा पुरस्कार वीरेन्द्र तिवारी को दिया . इसके अलावा सुनील नावरे , सुमेधा पुराणिक और संजय त्रिपाठी को विशेष पुरस्कार से नवाज़ा गया.
इस मौके पर सीनिअर जर्नलिस्ट सुरेश गावड़े का भी सम्मान किया गया . कार्यक्रम का संचालन संजय पटेल ने किया .

No comments: