
युसूफ अंसारी, अरफा ख़ानम और सरफराज सैफी का हुआ सम्मान
(रविवार /23 मई 2010 /नई दिल्ली /मीडिया मंच )
हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित के एक समारोह में चैनल वन के मैनेजिंग एडिटर युसूफ अंसारी, टेलीविजन पत्रकार अरफा ख़ानम और आजाद न्यूज़ के युवा एंकर सरफराज सैफी को उर्दू प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया ने सम्मानित किया है.इन तीनों पत्रकारों को राजीव गाँधी ग्लोबल एक्सेलेंस अवार्ड, 2010 से नवाज़ा गया है .यह समारोह इस्लामिक कल्चर सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित किया गया.
इस मौके पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम, राष्ट्रीय सहारा के एडिटर -इन-चीफ अज़ीज़ बरनी, मनोज रघुवंशी समेत कई जानी -मानी हस्तियाँ मौजूद थी.
इस मौके पर चैनल वन के चेयरमेन ज़हीर अहमद को भी सम्मानित किया गया.
पुरस्कार पाने वालों में आज़ाद न्यूज़ के प्रमुख एंकर सरफराज सैफी भी रहे. यह सम्मान पानेवाले वे सबसे कम उम्र के पत्रकार है .
राजीव गाँधी ग्लोबल एक्सेलेंस अवार्ड का आयोजन प्रति वर्ष किया जाता है. इस साल सम्मान समारोह का दसवां साल था.
No comments:
Post a Comment