(सोमावर /24 मई 2010 / मुंबई /मीडिया मंच )
रविवार को मुंबई में आयोजित मीडिया कप के फ़ाइनल में 'ज़ी न्यूज़' ने 'पी 7 ' चैनल को 13 रनों से परास्त कर इस कप पर कब्ज़ा कर लिया . 'ज़ी न्यूज़ 'ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 'पी 7 'के सामने जीत के लिए 86 रनों का लक्ष्य रखा . लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करते 'पी 7 ' की पूरी टीम 72 रन ही बना सकी . ज़ी न्यूज़ के सिद्देश शेलार को पूरी प्रतियोगिता के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ़ द सिरीज़ अवार्ड से से नवाज़ा गया . मुंबई पुलिस कमिश्नर डी. शिवानंदन ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये . इस प्रतियोगिता में कुल 84 टीमों ने हिस्सा लिया .
No comments:
Post a Comment