इंदौर में आयोजित दो दिवसीय भाषाई पत्रकारिता महोत्सव संपन
(सोमवार /03 मई 2010 / इंदौर /मीडिया मंच )
पत्रकारिता से जुड़ें कई विषयों पर व्यापक विचार- विमर्श करने के बाद इंदौर में आयोजित दो दिवसीय भाषाई पत्रकारिता महोत्सव रविवार को संपन हो गया . पत्रकारों के इस महाकुम्भ मेले में देश के कई जाने - माने पत्रकारों के अलावा राजनेताओं ने भी भाग लिया . महोत्सव की शुरुआत ' राजनीति में विचारधारा की संकट ' विषय पर आयोजित एक नेशनल टॉक शो से हुआ . इस टॉक शो में देश के कई अनुभवी नेताओं ने भाग लिया . इन सभी नेताओं का मानना था की राजनीति में विचारों का संकट है , ना की विचारधारा का . (पूरी रिपोर्ट जल्द जा आ रहा है सिर्फ मीडिया मंच पर )
इसके बाद शनिवार को हीं दूसरे सत्र में ' ख़बर पर सवार बाज़ार ' विषय पर एक परिसंवाद आयोजित किया गया . इस परिसंवाद में ख़बरों की दुनिया पर बाज़ार के हावी होने पर चिंता जतायी गयी. सभी वक्ताओं का मानना था की यदि खबर पर बाज़ार पूरी तरह से हावी हो गयी तो पत्रकारिता का अस्तित्व संकट में पड़ जायेगा .
इस बारें में आप पूरी रिपोर्ट जल्द ही मीडिया मंच पर विस्तार से पढ़ पायेगें .
इस महोत्सव का आयोजन इंदौर प्रेस क्लब द्वारा किया गया था .
No comments:
Post a Comment