निरुपमा को न्याय दिलाने कि मांग को लेकर कैंडल मार्च
(शनिवार /08 मई 2010 / नई दिल्ली /मीडिया मंच )
महिला पत्रकार निरुपमा पाठक की संदिग्ध हत्या के मामलें में न्याय दिलाने की मांग को लेकर शनिवार को नई दिल्ली के जंतर -मंतर पर एक कैंडल लाइट सभा का आयोजन किया गया . इस सभा में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लेकर सरकार से निरुपमा को न्याय दिलाने कि मांग की . इस सभा में निरुपमा के अलावा उसके बॉयफ्रेंड प्रियांभाशु के दोस्तों , शिक्षकों और बुद्धिजीवियों ने भाग लिया .प्रियाभांशु के दोस्तों ने बताया कि 6 मई को प्रियाभांशु और निरुपमा शादी करनेवालें थे लेकिन परिवार के दवाब के कारण निरुपमा को अपने कोडरमा स्थित घर जाना पड़ा . उन्होंने आरोप लगाया है कि निरुपमा कि हत्या में उसके परिवार के लोग ही शामिल हैं . (फोटो - सौजन्य ज़ी न्यूज़ )
No comments:
Post a Comment