
खाप पंचायत के स्टेंड को लेकर विनोद दुआ और नवीन जिंदल में तकरार
(सोमवार /10 जनवरी 2010 / नई दिल्ली /मीडिया मंच )
सोमवार को एनडीटीवी इंडिया के विनोद दुआ लाइव प्रोग्राम में जाने -माने पत्रकार विनोद दुआ और कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल में बहस हो गयी . मुद्दा था समान गोत्र की शादी को लेकर खाप पंचायत के स्टेंड के समर्थन करने का . इस बारें में पूरी स्टोरी को देखने के बाद नवीन जिंदल भड़क गएँ . उनका कहना था की वे समान गोत्र में शादी को लेकर हिंसा का समर्थन नहीं करते हैं लकिन उन्होंने कहा की हमारी परंपरा रही है की ,समान गोत्र में शादी करने से दूर रहा जाय . इस मुद्दे को लेकर विनोद दुआ ने नवीन के सामने सीधा सवाल दाग दिया . आप समान गोत्र में शादी का समर्थन करते है या नहीं . इस सवाल से तिलमिलाए नवीन जिंदल ने उल्टा यह सवाल विनोद दुआ पर ही दाग दिया . लेकिन यहाँ पर विनोद दुआ ने कहा की सवाल पूछने की भूमिका में वे है . इस दौरान नवीन ने विनोद दुआ को बड़े भाई का संबोधन भी किया लेकिन विनोद दुआ ने इस संबोधन को स्वीकार करने में अपनी असहमति जता दी . इसके बाद नवीन जिंदल ने कहा की हमारी परंपरा एक गोत्र में शादी की इज़ाज़त नहीं देती है . उसके तुरंत बाद नवीन जिंदल ने विनोद दुआ से यही सवाल पूछ लिया .अब बुरे फंसे विनोद दुआ ने यह काह कर जान छुड़ाई की उनकी परवरिश इस परिवेश में नहीं हुई है .
हालाँकि इस वाद -विवाद के बाद विनोद दुआ के चेहरे से उनकी चिर -परचित मुस्कान गायब थी .
No comments:
Post a Comment