

मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का विशाल मोर्चा
(बुधवार /12 मई 2010 / भोपाल /मीडिया मंच )
पिछले दिनों 1 मई को मजदुर दिवस के अवसर मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा भोपाल में संगठन के प्रेसिडेंट शलभ भदौरिया की अगुवाई में एक विशाल मोर्चा का आयोजन किया गया . इस मौके पर राज्य के जन -संपर्क मंत्री पंडित लक्ष्मीकान्त शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम एक 15 सूत्री ज्ञापन भी सौपा गया . इस ज्ञापन में राज्य में पत्रकारों के कल्याण से जुड़ी कई मांगों को सरकार के सामने रखा गया .लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा की उनकी सरकार पत्रकारों के कल्याण के लिए सदा से प्रयासरत है और आगे भी मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा सुझायी गयी योजनाओं पर काम करते रहेगी . इस मोर्चा में राज्य से आये डेढ़ हज़ार से भी ज्यादा प्रतिनिधियों ने भाग लिया .
No comments:
Post a Comment