


(बुधवार /12 मार्च 2010 /मुंबई / मीडिया मंच )
टाइम्स ग्रुप के बिजनेस न्यूज़ चैनल ईटी नाऊ ने अपने प्रमुख प्रतिद्वंदी सीएनबीसी टीवी 18 की स्टार एंकर आयशा फ़रीदी को अपने साथ कर लिया है . जी हाँ , आयशा फ़रीदी अब ईटी नाऊ का हिस्सा बन गयी है .आयशा फ़रीदी अपने लुक के अलावा शेयर बाज़ार पर अच्छी पकड़ के लिए जानी जाती है . ईटी नाऊ पर वे दोपहर 2 बजे शेयर बाज़ार पर आधारित प्रोग्राम " चार्टबस्टर्स ' पेश करेगी . वहीँ दोपहर 2 .30 बजे से शाम 4 बजे तक ' मार्केट नाऊ ' के अलावा एंडी मुखर्जी के साथ ' मार्केट सेंस विथ एडी मुखर्जी ' प्रोग्राम पेश करेगी .
यदि आप आयशा फ़रीदी को नेट पर सर्च करने जाएँ तो पता चलेगा की वे अपने लुक को लेकर युवाओं में काफी लोकप्रिय है . उन्के फैन्स क्लब में लोगों की अच्छी खासी संख्या हैं .
No comments:
Post a Comment