Monday, May 31, 2010

लालकृष्ण आडवाणी पर उनकी बेटी की लघु फ़िल्म ' दादा '



लालकृष्ण आडवाणी पर उनकी बेटी की लघु फ़िल्म ' दादा '
(मंगलवार /01 जून 2010 / भोपाल/ मीडिया मंच )
बीजेपी के नेता लालकृष्ण अडवाणी की पुत्री प्रतिभा आडवाणी ने टीवी के लिए कई शो का निर्माण किया है लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने पिता पर बनायीं गयी एक घंटे की लघु फिल्म ' दादा ' को भोपाल के रविन्द्र भवन में प्रदर्शित किया . इस मौके पर बोलते हुए प्रतिभा आडवाणी ने कहा की यह फ़िल्म उनके तरफ से पिता के जन्मदिन पर एक तोहफा है . इस फिल्म में प्रतिभा ने अपने पिता और परिवार के रिश्ते को समेटने की कोशिश की है . प्रतिभा का कहना है की इस फ़िल्म को पहली बार देख कर उनके पिता काफी भावुक हो गए थे . प्रतिभा ने बताया की इन्ही वजहों को लेकर लालकृष्ण आडवाणी इस फ़िल्म के प्रदर्शन के मौके पर मौजूद नहीं है . लेकिन इस फ़िल्म को देखने के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, पब्लिक रिलेशन राज्य मंत्री लक्ष्मीकान्त शर्मा , राज्य बीजेपी प्रमुख प्रभात झा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे .

No comments: