Monday, May 31, 2010

(सोमवार /31 मई 2010 / मुंबई /मीडिया मंच )

भारतीय क्रिकेट टीम की स्प़ॉन्सरशिप सहारा ग्रुप को मिल गई है। टीम इंडिया के स्प़ॉन्सर के लिए बोली लगाई गई थी।

जिसमे सबसे ज्यादा बोली लगाकर सहारा ग्रुप ने स्प़ॉन्सरशिप अपने नाम की। ये स्प़ॉन्सरशिप 2013 तक जारी रहेगी।

सहारा समूह भारतीय क्रिकेट टीम का आधिकारिक प्रायोजक बना रहेगा। सहारा समूह ने प्रति मैच 3.34 करोड़ रुपये की बोली लगाकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ करार का अधिकार हासिल कर लिया है।

देश की निजी दूरसंचार कंपनी-भारती एयरटेल ने प्रति मैच 2.89 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। इस बोली के साथ भारती यह करार हासिल नहीं कर सका। लिहाजा सहारा समूह अब 31 दिसंबर 2013 तक भारतीय टीम के साथ जुड़ा रहेगा।

बीसीसीआई ने इस करार के लिए प्रति मैच आधार कीमत 2.5 करोड़ रुपये तय की थी। यह करार साढ़े तीन वर्ष के लिए होना था। इस दौड़ में सहारा और भारती ही शामिल थे। इसके लिए निविदा दाखिल करने की अंतिम तारीख 29 मई तय की गई थी।

अगले साढ़े तीन वर्षो के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम को 144 से 167 मैच खेलने हैं और इस आधार पर सहारा को इस करार के लिए बीसीसीआई को 481 से 558 करोड़ रुपये तक देने होंगे। (साभार - समय वेबसाइट )

No comments: