Monday, May 3, 2010

एनडीटीवी इंडिया के न्यूज़ पॉइंट प्रोग्राम में निरुपमा पर चर्चा


एनडीटीवी इंडिया के न्यूज़ पॉइंट प्रोग्राम में निरुपमा पर चर्चा
(सोमवार /03 मई 2010 / नई दिल्ली /मीडिया मंच )
महिला पत्रकार निरुपमा पाठक की मौत के मामले पर सोमवार को एनडीटीवी इंडिया के न्यूज़ पॉइंट प्रोग्राम में चर्चा की गयी . इस प्रोग्राम में कई जानकारों के साथ निरुपमा के बॉयफ्रेंड प्रियाभांशु रंजन ने भी भाग लिया . इस प्रोग्राम के होस्ट अभिज्ञान प्रकाश ने मुद्दा उठाया आखिर पढ़ें लिखे परिवार में भी विजातीय शादी को लेकर इतना ताकियानुसी सोच कैसे हो सकती है . इस पर जानकारों ने भी आश्चर्य जताया . उनका कहना था की जिस परिवार ने अपनी बेटी को दिल्ली में पढने की इजाज़त वहीँ मीडिया जैसे नए फिल्ड में काम करने की अनुमति दी वह परिवार इंटरकास्ट मैरेज को लेकर इतनी संकीर्ण कैसे सोच सकता है .
निरुपमा के बॉयफ्रेंड प्रियाभांशु रंजन ने कहा की वे अपनी दिवंगत गर्लफ्रेंड को न्याय दिलाने के लिए अंतिम साँस तक प्रयास करेगें . उन्होंने निरुपमा की हत्या के के मामलें में, उसके मामा के भी हाथ होने का शक जताया . उन्होंने कहा की निरुपमा उससे अक्सर कहा करती थी की इस शादी को लेकर सबसे ज्यादा एतराज़ उसके मामा को है .

No comments: