Saturday, June 5, 2010


बीजेपी में पत्रकार नेताओं ने दी जुगाड़ी नेताओं को पटखनी
(शनिवार /05 जून 2010 / भोपाल /मीडिया मंच )
मध्यप्रदेश से इस बार बीजेपी ने अपने खाते में आनेवालें दो राज्यसभा सीटों के लिए जाने -माने पत्रकार चन्दन मित्रा और अनिल दवे को अपना उम्मीदवार बनाया है . हालाँकि इस सीट पर अपना कब्ज़ा ज़माने के लिए कई बीजेपी नेता अपनी जुगत लगा रहे थे लेकिन ऐसी रिपोर्ट है की उम्मीदवारों के नाम के चयन को लेकर हुई मीटिंग में पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने चन्दन मित्रा और अनिल दवे के नाम पर मुहर लगा दी . वहीँ उत्तराखंड से भी पार्टी ने जाने -माने पत्रकार तरुण विजय को अपना उम्मीदवार बनाया है .

No comments: