
(शनिवार /05 जून 2010 / इंदौर /मीडिया मंच )
नामचीन समाचारपत्र समूह 'नईदुनिया' आज अपनी स्थापना की 63 वीं वर्षगाँठ मना रहा है . इस मौके पर 'नईदुनिया ' ने अपने समाचारपत्र में कई बदलाव भी किये है . समाचारपत्र में फॉण्ट को बदल दिया गया है ताकि लोगों को पढ़ने में आसानी हो .सभी पेजों के हैडर में भी बदलाव कर उसमें अतरिक्त जानकारियां दी गयी है . समाचारपत्र के कलर कॉम्बिनेशन में भी बदलाव किया गया . समाचारपत्र के व्हाइट स्पेस को बढ़ा दिया गया है ताकि लोगों को पेपर ज्यादा खुला हुआ लगे . लोगो को भी नया कर दिया गया है ताकि वह ज्यादा प्रभावी लगे . अब फोटो भी बेहतर कैप्शन के साथ पेश किया जायेगा . उम्मीद की जानी चाहिए की नईदुनिया के पाठकों को भ पसंद आयेगें .
इस मौके पर नईदुनिया के सीईओ विनय छजलानी ने अपने सारे कर्मचारियों को बधाई दी है .उनके बधाई सन्देश को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें . (सोर्स -नईदुनिया)
इस मौके पर मीडिया मंच की टीम भी नईदुनिया के सारे पत्रकारों और कर्मचारियों को ढ़ेर सारी शुभकामना देती है .
No comments:
Post a Comment