Thursday, June 24, 2010


नए रंग -रूप के साथ अमर उजाला की ज़ोरदार वापसी

(गुरुवार /24 जून 2010 /नई दिल्ली /मीडिया मंच )
बदलते दौर के साथ अब अमर उजाला ने भी आज से नए रंग -रूप के साथ लोगों के घरों पर दस्तक दी है . नए अमर उजाला में कई बदलाव किये गए हैं . खास कर हैडर को बदल कर लाल से काला कर दिया गया है जो अब समाचारपत्र की गंभीरता को दर्शाता है . ले आउट में भी अहम् बदलाव किये गए हैं . फोटो बड़े कर दिए गए हैं . वहीँ ख़बरों के चयन में भी आज से बदलाव दिखने लगा है . इस बदलाव के मेगा प्रोजेक्ट पर पिछले कई दिनों से काम चल रहा था .

इस नई शुरुआत के लिए मीडिया मंच की टीम ' अमर उजाला ' के सभी पत्रकरों और कर्मचारियों को अपनी शुभकामना देती है और उम्मीद करती है की इस नए रंग -रूप के साथ समाचारपत्र अपने न्यूज़ कंटेंट को और भी मज़बूत बनाने की दिशा सैदव प्रयासरत रहेगी .

No comments: