Friday, June 25, 2010




''मिस्टर सिंह मिसेज मेहता'' के स्पेशल शो में सितारों का जलवा
(शुक्रवार /25 जून 2010 /मुंबई /मीडिया मंच )
''मुंबई के पी वी आर सिनेमा जुहू में फ़िल्म ''मिस्टर सिंह मिसेज मेहता'' का स्पेशल शो हुआ'. फ़िल्म के इस स्पेशल शो में शामिल होने के लिए विशेष रूप से इस फ़िल्म की नायिका अरुणा शील्ड्स भी आयी थी. अरुणा शील्ड्स इस फ़िल्म में अपने न्यूड सीन के लिए खासी चर्चित हुई हैं.
फ़िल्म के स्पेशल शो में सबसे पहले पंहुचने वालों में थे इस फ़िल्म के निर्देशक प्रवेश भारद्वाज , उसके बाद आये बोनी कपूर, अश्वनी चौधरी, पीयूष झा, रमेश सिप्पी पत्नी किरन जुनेजा के साथ, करन ओबेराय, सतीश कौशिक, अभिनेता राजेश खट्टर पत्नी के साथ, अनिल कपूर, खलनायक शक्ति कपूर अपने पूरे परिवार के साथ.
इनके अलावा जिन सितारों ने पंहुच कर फ़िल्म के इस स्पेशल शो में चार चाँद लगाये उनमे हैं, फ़िल्म की अभिनेत्री अरुणा काले रंग के बेक लेस गाउन में सबके आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी.अपनी फिल्म के रिलीज पर बहुत ही खुश नजर आ रही थी अरुणा शील्ड्स, उन्होंने इस अवसर पर कहा कि,''मुझे पूरी उम्मीद है कि लोग मेरी इस फिल्म को पसंद करेगें.''
निर्माता टू टू शर्मा अपनी पत्नी अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे व साली तेजस्विनी कोल्हापुरे के साथ आये थे. अभिनेता प्रशांत नारायण, निर्देशक सुधीर मिश्रा, निर्माता मनु कुमारन, वाशु भगनानी भी इस प्रीमियर में आये थे. सबसे आखिरी में पूनम ढिल्लन आयी लेकिन हल्के हरे रंग के अनारकली सूट में गजब ढा रही थी.

No comments: