Tuesday, June 29, 2010


न्द्रप्रस्थ प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया का वेबसाइट लाँच
(बुधवार /30 जून 2010 / नई दिल्ली /मीडिया मंच )
इन्द्रप्रस्थ प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया ने पत्रकारों के अलावा आम लोगों को मीडिया से जुड़ी जानकारी मुहैया कराने के उद्देश्य से आईपीक्लबऑफ़ इंडिया .कॉम नाम से एक वेबसाइट को लाँच किया है . हाल ही में संसद भवन के परिसर में सांसद जयप्रकाश अग्रवाल ने इस वेबसाइट का उद्घाटन किया . इस वेबसाइट में महिला पत्रकारों के लिए एक ख़ास कॉलम बनाया गया है जहाँ वे अपने विचारों को रख सकते हैं . इस वेबसाइट पर मीडिया संस्थान से जुडी भी अहम् जानकारी मुहैया करायी जाएगी .

No comments: