Sunday, June 6, 2010

मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक में लिए गए अहम फ़ैसले

मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक में लिए गए अहम फ़ैसले
(रविवार /06 जून 2010 / दिलीप गुप्ता / मन्दसौर )
मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ का गठन करके मन्दसौर जिले के
पत्रकार अपने संगठन का लोहा प्रदेश में मनवाने में लगे है । हाल ही में
लोकस्वामी के ब्यूरोचीफ अभय अकोलकर को मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ का
अध्यक्ष मनोनित करके बाकी की बागडोर अकोलकर के हवाले कर दी है । अध्यक्ष
मनोनित होने के बाद पत्रकारों ने एक बैठक आयोजित करके पत्रकार कल्याण की
कई योजनायें प्रस्तावित की है । जिसमें पत्रकार स्वास्थ्य बीमा जैसे
योजनाओं को प्राथमिकता के साथ लागू करने की मांग उपस्थित पत्रकार साथियों
द्वारा की गई है । इस अवसर पर मार्गदर्शन देने के लिए उपस्थित वरिष्ठ
पत्रकार महावीरप्रकाश अग्रवाल द्वारा भी पत्रकार कल्याण की अनेक
जनकल्याणकारी योजनायें शुरू करने हेतु आग्रह किया है । जिला साप्ताहिक
सम्पादक संघ अध्यक्ष धर्मवीर रत्नावत ने संघ का रजिस्ट्रेशन करवाने का
सुझाव भी दिया तो अग्निबाण के जिला संवाददाता नेमीचन्द राठौर ने कहा कि
ऐसा नही होना चाहिए कहीं कोई पत्रकार साथी पर कोई दबंग जुल्म ढाये और हम
उनके पीछे से यह कह देते है कि मै तो वैसे ही साथ चला गया था । सबको
संगठित होकर एक होने की आवश्यकता है । सहारा समय जिला संवाददाता नरेन्द्र
धनोतिया ने कहा कि पत्रकारिता को व्यवसाय न बनाते हुए समाज सेवा बनाना
चाहिए हमने ढाई वर्षीय बालक मोहित के चिकित्सा हेतु जो कदम उठाये है उसकी
पूरे देश में प्रशंसा की जा रही है हमें संगठन की शक्ति को मानव सेवा
हेतु लगाना चाहिये । मालवा अलंकरण के सम्पादक प्रकाश सिसौदिया ने कहा कि
यह सही बात है कि जब तक सभी पत्रकार साथी एक मंच के बैनर तले नही आयेंगे,
संगठन शक्ति के अभाव के चलते हमारा शोषण होता रहेगा । चेतना के अशोक
झलौया ने कहा कि योजनायें बनाने के बजाय क्रियान्वयन कैसे करेंगे उस पर
भी विचार होना चाहिये ।
इस अवसर पर टाईम टुडे के शाहिद चौधरी , अर्थ मीडिया नेटवर्क के दिलीप
बाटू, ब्रेन मास्टर के जाहिर पठान, गुरू एक्स्रपेस के श्वरित सक्सेना,
कीर्तिमान के रवि भारद्वाज, मालव दर्शन के चरण राजपाल सहित जिले भर के
पत्रकार साथी एकत्रित थे ।
(मंदसौर से दिलीप बाटू की रिपोर्ट )

No comments: