Thursday, June 17, 2010

डीएनए के चीफ कार्टूनिस्‍ट मंजुल को अवार्ड




(गुरुवार /16 जून 2010 / मुंबई /मीडिया मंच )

अंग्रेजी दैनिक डीएनए के चीफ कार्टूनिस्‍ट मंजुल किशोर ने उत्‍कृष्‍ठ कार्टून के क्षेत्र में दिए जाने वाले माया कामथ मेमोरियल अवार्ड 2009 में पहला खिताब जीता है। मंजुल को यह अवार्ड शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे पर आधारित हास्‍य चित्र (कैरीकेचर) बनाने के लिए मिला है।

इंडियन इंस्‍टीच्‍यूट ऑफ कार्टूनिस्‍ट्स ने कहा है कि इस अवार्ड के लिए देश भर से 148 प्रविष्टियां और पाकिस्‍तान से एक प्रविष्टि मिली थी। मंजुल को इस महीने के आखिर में बेंगलूर में आयोजित एक समारोह में बतौर पुरस्‍कार राशि 25 हजार रुपये और एक प्रमाणपत्र दिया जाएगा।(साभार -भास्कर )

No comments: