Friday, June 18, 2010


(शुक्रवार /18 जून 2010 / रांची / मीडिया मंच )
झारखण्ड में दैनिक भास्कर के आने से पहले ही , समाचारपत्रों के मूल्यों को लेकर मारकाट शुरू हो गयी है . 'प्रभात खबर' के बाद अब 'दैनिक जागरण 'ने भी अपने समाचार पत्र की कीमत २ रुपये कर दी है . दैनिक जागरण ने इस बारें में ' हर सुनहरी सुबह की शुरुआत अब २ रुँपये में ' नाम से एक बड़ा विज्ञापन रांची एडिशन के फ्रंट पेज पर लगाया है .
जागरण के बाद अब अन्य मीडिया हॉउस पर भी अपने समाचारपत्रर के दाम को कम करनें का दवाब बढ़ गया है .

No comments: