Thursday, July 22, 2010

आज नई दिल्ली में कई पत्रकारों का होगा सम्मान
(सोमवार /22 जुलाई 2010 / नई दिल्ली /मीडिया मंच )
पत्रकारिता के लिहाज़ से आज नई दिल्ली की शाम काफी अहम हैं . आज होटल ताज पैलेस में आयोजित एक शानदार समारोह में कई पत्रकारों को देश की महामहिम राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ,प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका पत्रकारिता सम्मान सम्मान से नवाज़ेगी .हालाँकि जिन पत्रकारों को इस सम्मान से नवाज़ा जा रहा है उनके नाम सार्वजनिक नहीं किये गए हैं लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुरस्कार पानेवालों में बैग फिल्म्स से अजीत अंजुम , आजतक से अभिसार शर्मा और शमशेर सिंह ,एनडीटीवी के कमाल खान , सीएनएन आईबीएन अरजित सेन शामिल है .

बैग फिल्म्स के अजीत अंजुम को पॉलटिकल केटगरी के लिए सम्मान दिया जायेगा .

आजतक के अभिसार शर्मा को हिंदी जर्नलिस्ट ऑफ़ द इयर सम्मान के लिए चुना गया है . उन्हें यह सम्मान लाल मस्जिद पर उनकी रिपोर्ट ' लाल मस्जिद का सफ़ेद सच ' के लिए दिया जायेगा .
आजतक के ही शमशेर सिंह को ऑन स्पॉट कैटगरी में उनके द्वारा की गयी रिपोर्टिंग के लिए सम्मानित किया जायेगा .
एनडीटीवी के नामचीन पत्रकार कमाल खान को यह सम्मान अन्कवरिंग इंडिया इन्विज्बल केटगरी में दिया जायेगा . कमाल खान अपनी बेहतरीन रिपोर्ट्स के अलावा अपनी पीटीसी को लेकर काफी मशहूर है .
गीताश्री को भी सम्मान

आउटलुक की फीचर एडिटर गीताश्री को इस सम्मान से नवाज़ा जायेगा .

इन सारे पत्रकारों को इस उपलब्धि के लिए मीडिया मंच की ओर से ढ़ेर सारी शुभकामना .

No comments: