Wednesday, July 21, 2010


ख़बरों के साथ फोटो का समन्वय कैसा हो
(गुरुवार /22 जुलाई 2010 /मुंबई /मीडिया मंच )
क्या ख़बरों की प्रकृति के साथ दिए जानेवालें फोटो का समन्वय होना चाहिए . मान लीजिये किसी बड़े शख्स ने विवाद में फंसने के बाद अपनें पद से इस्तीफा दिया हो और आप उस ख़बर के साथ उनका हँसता हुआ फोटो लगा दे . क्या इस फोटो से उस ख़बर की गंभीरता पर असर नहीं होता . आज 'नई दुनिया ' के इंदौर एडिशन में कुछ ऐसा ही देखेनें को मिला . महिला हॉकी टीम में हुए कथित सेक्स स्कैंडल के बाद टीम के कोच एम. के. कौशिक ने अपनें पद से इस्तीफा दे दिया है. लेकिन इस ख़बर के साथ लगाये गए फोटो में कौशिक खुल कर हँस रहे हैं . क्या यह फोटो ख़बर की गंभीरता के साथ न्याय करता है. इस फोटो का क्या मतलब है. क्या एम. के. कौशिक पूरे मामलें को लेकर काफी खुश है या फिर इस्तीफ़ा देने के बाद इस पचड़े से बाहर निकलनें के बाद वे काफी खुश नज़र आ रहे है .

No comments: