
जातिगत आधार पर जनगणना के ख़िलाफ़ मंगलवार को दिल्ली में मार्च का आयोजन
(सोमवार /26 जुलाई 2010 / नई दिल्ली /मीडिया मंच )
जातिगत आधार पर जनगणना के ख़िलाफ़ मंगलवार को दिल्ली में एक शांतिपूर्ण मार्च का आयोजन किया गया है . यह मार्च सुबह १० बजे बाराखंभा रोड से शुरू होकर होकर संसद भवन तक जाएगी . मार्च की अगुवाई ' मेरी जाति हिन्दुस्तानी ' आन्दोलन के सूत्रधार और राष्ट्रीय संयोजक डॉ. वेदप्रताप वैदिक करेगें . संसद भवन में इस सम्बन्ध में माननीय लोकसभा स्पीकर और प्रधानमन्त्री को एक ज्ञापन भी दिया जायेगा . बाद में जंतर मंतर पर के सभा का भी आयोजन किया गया है जिसमें कई अहम् लोग भाग लेगें .
आप भी समय निकाल कर इस मुहिम का हिस्सा बनें .
No comments:
Post a Comment