सुरेन्द्र दुबे 'ब्रेकिंग न्यूज एक्सप्रेस' के सलाहकार सम्पादक बने
(शनिवार /24 मई 2010 / लखनऊ /मीडिया मंच )
वरिष्ठ पत्रकार व 'यूएनआई' उत्तर प्रदेश के पूर्व ब्यूरो प्रमुख सुरेन्द्र दुबे ने सेवानिवृत्त होने के बाद अपनी पारी की नई शुरुआत न्यूज एजेंसी ‘ ब्रेकिंग ग न्यूज एक्सप्रेस’ के ‘सलाहकार सम्पादक’ के रूप में की है। श्री दुबे ने पत्रकारिता की शुरुआत 'दैनिक जागरण' कानपुर से की थी। तथा कई वर्षों तक 'दैनिक जागरण' के गोरखपुर संस्करण के प्रभारी सम्पादक बनने के बाद वह इससे अलग हो गये। तत्पश्चात कई वर्षों तक उन्होंने हिंदी व अंग्रेजी अखबारों के लिये स्वतंत्र पत्रकार के रूप में काम किया। वर्ष 1982 में जब 'यूएनआई' ने अपनी हिन्दी सेवा 'यूनिवार्ता' की शुरुआत की तो श्री दुबे ने उत्तर प्रदेश के इंचार्ज के रूप में इसका काम संभाला। लगभग 28 वर्षों तक यूएनआई की सेवा के बाद यहां से सेवानिवृत्त हुये।
ब्रेकिंग न्यूज एक्सप्रेस के प्रबंध सम्पादक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि यह न्यूज एजेंसी लगभग एक वर्ष से पूरे देश में कार्यरत हैं, जिसका मुख्यालय लखनऊ में है। यह न्यूज एजेंसी देश में पहली ऐसी न्यूज एजेंसी है, जो अपने ग्राहक पत्रों को समाचारों के साथ ही फोटो सुविधा भी निःशुल्क उपलब्ध कराती है। अन्य जितनी भी न्यूज एजेंसियां हैं, उनकी फोटो व समाचार सेवाएं अलग-अलग हैं, जिसका भार छोटे व मंझोले स्तर के अखबार आसानी से नहीं उठा पाते। न्यूज एजेंसी को नये कलेवर में प्रस्तुत करने के लिये श्री दुबे के नेतृत्व में सम्पादकीय टीम का पुनर्गठन तथा पूरे देश में न्यूज नेटवर्क को मजबूत करने के लिये संवाददाताओं का जाल बिछाया जा रहा है। यह न्यूज एजेंसी अगले माह से वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी।
वेब साइट का पता यह हैः-
ब्रेकिंग न्यूज एक्सप्रेस वर्तमान में हिन्दी समाचार सेवा के साथ ही, उर्दू समाचार सेवा शुरू करने जा रही है, जिसके लिये युद्ध स्तर पर कार्य जारी है। यह देश की दूसरी न्यूज एजेंसी होगी, अभी तक केवल यूएनआई ही उर्दू समाचार उपलब्ध कराती है। इस सेवा में भी फोटो सेवा निःशुल्क उपलब्ध रहेगी।
No comments:
Post a Comment