
जाने - माने कोंकणी लेखक रवीन्द्र केलकर को ज्ञानपीठ सम्मान
(शनिवार /31 जुलाई 2010 / नई दिल्ली /मीडिया मंच )
जाने - माने कोंकणी लेखक रवीन्द्र केलकर को साहित्य के क्षेत्र में उनके द्वारा दिए गए योगदान के लिए, आज नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में साल 2006 के ज्ञानपीठ सम्मान से नवाज़ा गया . श्री रवीन्द्र केलकर को यह सम्मान लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार ने प्रदान किया . 85 वर्षीय रवीन्द्र केलकर को उनके ख़राब स्वास्थ्य के कारण एम्बुलेंस में लाया गया था . रवीन्द्र केलकर ने कोंकणी , हिंदी और मराठी भाषाओं में 32 किताबों की रचना की है .
इस सम्मान के तहत 7 लाख रुपये का चेक , एक स्मारिका और माता सरस्वती की प्रतिमा प्रदान की जाती है . (सोर्स - पीटीआई )
मीडिया मंच की टीम भी रवीन्द्र केलकर जी को इस उपलब्धि के लिए ढ़ेर सारी शुभकामना देती है .
No comments:
Post a Comment