



31 पत्रकार हुए रामनाथ गोयनका अवार्ड से सम्मानित
(शुक्रवार /23 जुलाई 2010 /नई दिल्ली /मीडिया मंच )
गुरुवार को नई दिल्ली के ताज पैलेस होटल में आयोजित एक शानदार समारोह में 31 पत्रकारों को देश की महामहिम राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका अवार्ड से सम्मानित किया .
'द हिन्दू' के सिद्धार्थ वरदराजन को प्रिंट मीडिया के लिए जर्नलिस्ट ऑफ़ द इयर अवार्ड से सम्मानित किया गया जबकि ब्राडकास्ट मीडिया के लिए यह सम्मान 'टाइम्स नाऊ के 'अर्नब गोस्वामी को दिया गया .
पॉलटिकल रिपोर्टिंग के लिए ब्राडकास्ट कैटगरी में 'न्यूज़ 24 ' के अजीत अंजुम को सम्मानित किया गया . वही इस कैटगरी में प्रिंट के लिए 'बिजनेस स्टैण्डर्ड 'के अदिति फडनिस और 'द इंडियन एक्सप्रेस' के प्रणब ढाल समानता को संयुक्त रूप से यह सम्मान दिया गया .
हिंदी पत्रकारिता के लिए प्रिंट कैटगरी में 'आउटलुक 'की गीताश्री को और ब्राडकास्ट मीडिया के लिए 'आजतक' के अभिसार शर्मा को सम्मानित किया गया .
अन्कवारिंग इंडिया इनविजिबल कैटगरी में ब्राडकास्ट मीडिया के लिए 'एनडीटीवी 'के कमाल खान और प्रिंट के लिए' मलयाला मनोरमा 'के जीजी पॉल को इस अवार्ड से नवाज़ा गया .
फिल्म और टेलीविज़न कैटगरी में प्रिंट के लिए 'द इंडियन एक्सप्रेस 'के रोहित खन्ना और ब्राडकास्ट मीडिया के लिए 'सीएनएन आईबीएन ' के सुरेश मैथेउ को सम्मानित किया गया .
क्षेत्रीय भाषा कैटगरी में प्रिंट के लिए मराठी 'लोकसत्ता' के अभिजीत घोरपड़े को और ब्राडकास्ट मीडिया के लिए ' टीवी 9 'की वेंकटा सत्यानारायाणा को सम्मानित किया गया .
यह सम्मान दिया गया
अवार्ड पानेवालें सारे पत्रकारों का ब्यौरा इस तरह से है -
Journalist of the Year (Print): Siddharth Varadarajan, The हिन्दू यह
Journalist of the Year (Broadcast): Arnab Goswami, Times Now
Journalism of Courage: Vijay Pratap Singh (Posthumously)
Reporting from J&K & Northeast (Print):Teresa Rehman, Tehelka
Reporting from J&K & Northeast (Broadcast): Arijit Sen, CNN-IBN
Journalism Awards for Hindi (Print):Geetashree, Outlook
Journalism Awards for Hindi (Broadcast):Abhisar Sharma, Aaj Tak
Regional Languages (Print): Abhijit Vasant Ghorpade, Loksatta
Regional Languages (Broadcast): Chunduri Venkata Satyanarayana, TV-9
Environmental Reporting (Print): Varghese C. Thomas, Malayala Manorama
Environmental Reporting (Broadcast): Amey Vitthaldas Tirodkar, IBN लोकमत
Business and Economic Journalism (Broadcast): Shweta Rajpal Kohli, NDTV
Sports Journalism (Print): Mini Kapoor, The Indian Express
Sports Journalism (Broadcast): Debayan Sen & Dhruv Varshney, ZEE Sports
Film and Television Journalism (Print): Harneet Singh, The Indian Express
Film and Television Journalism (Broadcast): Suresh Mathew & Rohit Khanna, CNN-IBN
On-the-spot- Reporting (Print): The Hindustan Times Team, Mumbai
On-the-spot-Reporting(Broadcast): Shamsher Singh, Headlines Today
Investigative Reporting (Print): Shyamlal Yadav, India Today
Investigative Reporting(Broadcast): Rajesaheb Nadaf, TV-9
Foreign Correspondent Covering India (Print):
Joseph Leahy, Financial Times
Commentary and Interpretative writing (Print): Saubhik Chakrabarti, The Indian Express
Civic Journalism (Print): Mahesh Gupthan, Malayala Manorama
Journalism Awards for Non- Fiction (Books): Harish Damodaran, India’s New Capitalists: Caste, Business and Industry in a Modern Nation
Political Reporting (Print):
Aditi Phadnis & Pranab Dhal Samanta, Business Standard & The Indian Express
(साभार - द इंडियन एक्सप्रेस )
इस अवार्ड्स से सम्मानित किये गए सारे पत्रकरों को मीडिया मंच की ओर से ढ़ेर सारी शुभकामना .
No comments:
Post a Comment