Tuesday, July 6, 2010

डिश टीवी के लिए विज्ञापन के लिए शाहरुख़ से बेहतर रणबीर ?



डिश टीवी के लिए विज्ञापन के लिए शाहरुख़ से बेहतर रणबीर ?
(मंगलवार /06 जुलाई 2010 / मुंबई /मीडिया मंच )
डीटीएच सेवा मुहैया करानेवाली कंपनी डिश टीवी ने शाहरुख़ खान को अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाये रखनें का फ़ैसला किया है . गौरतलब हो क़ी कंपनी ने शाहरुख़ खान, डिश को टीवी के लांच के समय से हीं कंपनी के ब्रांड अम्बेसडर हैं . हालाँकि कंपनी ने शाहरुख़ के साथ हुए करार को ऐसे समय में कायम रखा है जब वे डिश टीवी के साथ 25 लाख नए ग्राहकों को जोडनें क़ी योजना बनायीं है . कम्पनी ने चालू वित् वर्ष के दौरान अपनें प्रमोशन और मार्केटिंग पर 90 करोड़ रूपये खर्च करनें की योजना बनायीं है .
देखा जाय तो डीटीएच सेवा मुहैया करानेवाली हर कंपनी ने ब्रांड अम्बेसडर के रूप में फिल्म स्टार्स के साथ क़रार कर रखा है . टाटा स्काई के लिए आमिर खान , एयरटेल के लिए सैफ अली खान और करीना कपूर , वीडियोकोन के लिए अभिषेक बच्चन और बिग टीवी के लिए रितिक रोशन प्रचार करते हैं .
रनबीर कपूर हो सकते थे बेहतर विकल्प
बदले परिदृश्य में डिश टीवी के ब्रांड अम्बेसडर के रूप में रणबीर कपूर , शाहरुख़ से बेहतर विकल्प हो सकते थे . एक और जहाँ शाहरुख़ का करियर ढ़लान की और बढ़ रहा है वही हाल के दिनों में रणबीर के करियर का ग्राफ तेज़ी से आगे बढ़ा हैं . हालिया रिलीज़ फिल्म ' राजनीति ' में जहाँ रणबीर ने एक अनुभवी किरदार की अच्छी भूमिका निभाई है वही युवाओं में भी उसका अच्छा क्रेज़ है . भविष्य को देखते हुए रणबीर लम्बी रेस का घोड़ा साबित हो सकते हैं .

No comments: