Friday, August 6, 2010



सोनिया गाँधी "मंहगाई की डायन"?
(शुक्रवार /06 अगस्त 2010 / भोपाल/ मीडिया मंच )
छत्तीसगढ़ में भाजपा के मुखपत्र में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को "डायन" की तरह पेश किए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी रोष है। राज्य भाजपा के मासिक पत्र "दीप कमल" के कवर पेज पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का पोर्ट्रेट बनाया गया है जिसमें उन्हें "डायन" की तरह पेश किया गया है।

पत्रिका के कवर पेज पर सोनिया के कार्टून पर कमेंट करते हुए लिखा गया है "मंहगाई डायन खाए जात है"। संपादकीय लेख मे डायन की परिभाषा को स्पष्ट किया गया है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्टून को सोनिया के कार्टून से यह कहते हुए दिखाया गया है कि वह उसके दास हैं। कार्टून के नीचे लिखा है "मैं आपको आपका पसंदीदा भोजन परोस रहा हूं और वह भोजन है "आम आदमी का तेल"।" कवर पेज में कृषि मंत्री शरद पवार को यह कहते दिखाया गया है कि "मुझे तमाम विवादों के बीच मीडिया में मौजूद मेरे लोग बचा ही लेंगे।"

हालांकि, मुखपत्र के संपादक सुभाष राव का कहना है कि "डायन" शब्द को प्रतीकात्मक अर्थ में लिया गया है इसका किसी व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है, अगर कोई ऎसा सोचता है तो यह उनकी समस्या है। राव ने कहा हमारा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाकर तनाव भड़काना नहीं है, पत्र में मंहगाई को "डायन" के तौर पर दिखाया गया है।

दूसरी ओर प्रदेश कांगेस अध्यक्ष धनेन्द्र साहू ने भाजपा के इस कृत्य की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि "जो पार्टी संस्कृति और मर्यादा का दंभ भरती है वह इतना नीचे भी गिर सकती है यह अब पता लगा। यह बेहद शर्मनाक घटना है।" साहू ने कहा कि रमन सिंह सरकार महिलाओं को गलत तरह से पेश करने के खिलाफ कानून बना चुकी है। अब देखना है कि वह अपनी ही पार्टी के दोषियों पर इस घटना के लिए किस तरह से कार्रवाई करती है।

उन्होंने पत्र के संपादक सुभाष यादव और राज्य सरकार में मंत्री व पत्र के मुद्रक राजेश मुनत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी ने भी इस घटना की निंदा करते हुए इसे बेहद शर्मनाक बताया है। प्रदेश के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में इस घटना के विरोध में काफी रोष है।(साभार - पत्रिका )

No comments: